LIC ने इस सरकारी बैंक में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, महानगर गैस के बेचे थे Share, Full Detail Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
06 Oct 2024 07:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। जो कंपनी के लिए एक gamechange साबित हो सकती है। आपको बता दें की lic ने Bank of Maharashtra में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है. जिसके चलते अब इस पब्लिक सेक्टर बैंक में lic की हिस्सेदारी 5% से ज्यादा हो गई है. LIC ने यह सौदा 57.36 रुपये के रेट पर किया है. यह डील Qualified Institutional Placement (QIP) के रास्ते की गई है। आपको बता दें की LIC ने पिछले ही महीने महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas) की बड़ी हिस्सेदारी बेच दी थी .बाकी बची पूरी जानकारी के लिए वीडियो अंत तक देखें।