Garuda Construction & Engineering IPO: जानें Subscription Status, GMP & Full Review | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
08 Oct 2024 06:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आप भी IPO में निवेश करने का सोच रहे हैं तो Garuda Construction and Engineering आपकेलिए एक अच्छा विकल्प हो सकता ही। कंपनी ने अपना IPO निकाला है जिसमे आप October 8 2024 से लेकर October 10, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। इस IPO का Size - 264.10 करोड़ रुपए है। जिसमे 1.83 करोड़ शेयर का Fresh Issue और 0.95 करोड़ शेयर का Offer For Sale हैं। इन्होने अपना Price Band ₹92 - ₹95 प्रति शेयर तय किया है। साथ ही एक Lot में 157 शेयर मौजूद होंगे। इसके साथ साथ Retail Investor की Minimum Investment -₹14,915 रखी है और वही GMP - ₹22 तय किया है। इसकी बाकी की जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।