Ground Report: महंगाई से भोपाल की जनता हलकान
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jan 2020 02:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भोपाल में नेहरू नगर में सब्ज़ी मंडी पहुंचे एबीपी न्यूज संवाददाता ब्रजेश राजपूत. सब्जी खरीदने वाले लोग परेशान हैं. लोगों ने कहा कि जितने पैसे में झोला भरता है उतने में अब पैकेट भर भी सब्जी नहीं हो पाती. सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके मुताबिक, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7.35 % हो गई, जबकि नवंबर में खुदरा महंगाई दर 5.54% थी. सब्जियों खासकर प्याज की कीमतों में इजाफे की वजह से दिसंबर में खुदरा महंगाई दर में इजाफा हुआ है. नवंबर में सब्जी की कीमत की महंगाई दर 36% थी. दिसंबर में सब्जियों की कीमतों में महंगाई दर 60.5% है. सब्जी से लेकर खाने पीने के दूसरे सामान जैसे जैसे दाल-चावल.. चीनी.. मसाला.. दूध.. मीट-मछली.. तेल-घी सब महंगा हो चुका है.