Reliance इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू को जबरदस्त रिस्पॉन्स,मुकेश अंबानी ने कहा-'Thank You India'
ABP Live Focus
Updated at:
04 Jun 2020 04:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
रिलायंस इंडस्ट्रीज का राइट्स इश्यू निवेशकों के शानदार रिस्पॉन्स के साथ बंद हुआ है. कंपनी के 53,124.20 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू 1.59 गुना सब्सक्राइब हुआ है.वैश्विक लिहाज से देखा जाए तो ये किसी भी नॉन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का पिछले 10 सालों में सबसे बड़ा राइट्स इश्यू है. इस सफलता के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने सभी शेयरहोल्डर्स को धन्यवाद कहा है और नए भारत के लिए नए रिलायंस को बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है.
मुकेश अंबानी और प्रमोटर ग्रुप ने ये भी कहा है कि वे अपने हिस्से की पूरी स्टेकहोल्डिंग को सब्सक्राइब करेंगे और अगर कोई भाग बचा रहता है तो उसे भी सब्सक्राइब किया जाएगा.
रिलायंस के मीडिया रिलीज के मुताबिक राइट्स इश्यू के पब्लिक भाग को 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और कंपनी के इक्विटी शेयर्स का अलॉटमेंट 10 जून 2020 तक कर दिया जाएगा. बीएसई और एनएसई पर राइट्स इश्यू के शेयर अलग-अलग आईएसआईएन के तहत 12 जून 2020 को लिस्ट हो जाएंगे.
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों में 25.4 लाख से ज्यादा रिटेल शेयरहोल्डर्स हैं और 1700 से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं.
पिछले तीन दशकों में आने वाले रिलायंस अपने इस पहले राइट्स इश्यू को 1:15 के अनुपात में लेकर आई थी जिसके जरिए ग्राहक इसके ग्रोथ के कारक कंज्यूमर, टेक्नॉलॉजी बिजनेस में भागीदार बन सकेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने राइट्स इश्यू को इंवेस्टर फ्रेंडली बनाए रखने के लिए 1257 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रखा है और वो भी 18 महीनों की तीन किश्तों में देना होगा. इसका 25 फीसदी 3 जून 2020 को देना होगा और 25 फीसदी मई 2021 में देना होगा. वहीं बाकी बचा 50 फीसदी नवंबर 2021 में देना होगा.
आरआईएल के राइट्स इश्यू का ओवरसब्सक्रिप्शन आंकड़ा निश्चित तौर पर हाल ही में आए बाकी राइट्स इश्यू के मुकाबले काफी बेहतर रहा है.
मुकेश अंबानी और प्रमोटर ग्रुप ने ये भी कहा है कि वे अपने हिस्से की पूरी स्टेकहोल्डिंग को सब्सक्राइब करेंगे और अगर कोई भाग बचा रहता है तो उसे भी सब्सक्राइब किया जाएगा.
रिलायंस के मीडिया रिलीज के मुताबिक राइट्स इश्यू के पब्लिक भाग को 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है और कंपनी के इक्विटी शेयर्स का अलॉटमेंट 10 जून 2020 तक कर दिया जाएगा. बीएसई और एनएसई पर राइट्स इश्यू के शेयर अलग-अलग आईएसआईएन के तहत 12 जून 2020 को लिस्ट हो जाएंगे.
आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरधारकों में 25.4 लाख से ज्यादा रिटेल शेयरहोल्डर्स हैं और 1700 से ज्यादा इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स शामिल हैं.
पिछले तीन दशकों में आने वाले रिलायंस अपने इस पहले राइट्स इश्यू को 1:15 के अनुपात में लेकर आई थी जिसके जरिए ग्राहक इसके ग्रोथ के कारक कंज्यूमर, टेक्नॉलॉजी बिजनेस में भागीदार बन सकेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने राइट्स इश्यू को इंवेस्टर फ्रेंडली बनाए रखने के लिए 1257 रुपये प्रति शेयर का प्राइस रखा है और वो भी 18 महीनों की तीन किश्तों में देना होगा. इसका 25 फीसदी 3 जून 2020 को देना होगा और 25 फीसदी मई 2021 में देना होगा. वहीं बाकी बचा 50 फीसदी नवंबर 2021 में देना होगा.
आरआईएल के राइट्स इश्यू का ओवरसब्सक्रिप्शन आंकड़ा निश्चित तौर पर हाल ही में आए बाकी राइट्स इश्यू के मुकाबले काफी बेहतर रहा है.