Railway Budget में Nirmala Sitharaman रखेंगी $5 Trillion की बुनियाद | Paisa Live
एबीपी लाइव शॉपिंग
Updated at:
15 Jan 2025 04:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNirmala Sitharaman 1 February को Budget पेश करने जा रही हैं ऐसे में बहुत से सेक्टरों को आने वाले बजट से काफी उम्मीदें हैं. बात करें रेलवे की तो उम्मीद जताई जा रही हैं कि इस बजट में सरकार रेलवे सेक्टर में अपना आवंटन करीब 15 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है. यानि की सरकार का खास Focus Train Travel को आरामदायक और Accessable बनाना हैं| इस बजट में रेलवे के Infrastructure को सुधारने, नई ट्रेनों को लाने और पुराने ट्रेनों की Re- newal की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। इसके अलावा, स्टेशन और ट्रेनों में सुविधाओं के विस्तार के साथ-साथ यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा हो सकती है। आने वाले बजट से भारतीय रेलवे के भविष्य को लेकर कई Positive बदलाव की उम्मीद की जा रही है।