अब Higher Education के लिए Launch हुई 2 नई Visa Category | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
08 Jan 2025 07:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1 फरवरी 2025 को बजट पेश होने जा रहा है जिससे लगों को कयिउमईदिएँ है। ऐसे में Private और Public Sector में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस बजट बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। दरअसल trade unions ने Central Government से retirement या 5 सालों से ज्यादा समय से company में काम करने वाले employees के लिए gratuity की रकम बढ़ाने का सुझाव पेश किया है। और भी कई नियमों के बदलाव को लेकर सरकार के सामने सुझाव रखें गए हैं आइये जानतें हैं तो, 1 फरवरी को जो बजट की घोषणा होगी, उसके कर्मचारी और आम आदमी दोनों को काफी फायदा हो सकता है। इनपर क्या होगा ये जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।