इन 18 जिलों में अब नहीं बिकेगा बिना Hallmark वाला सोना, क्या है नया नियम? | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
18 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोना खरीदते समय सबसे बड़ी समस्या जो आती है वो होती है hallmarking की। की कही गहने नकली तो नहीं? तो बस इसी को लेकर सरकार ने 11 राज्यों में नियम लागू किये हैं। आइये जानतें है इनके बारे में विस्तार से। देश में कई जगहों पर अभी भी बिना हॉलमार्किंग वाले सोने के गहने बिक रहे हैं. जिसको लेकर सरकार ने घोषणा की कि अब अलग-अलग राज्यों के 18 और जिलों में सोने के गहने बिना hallmarking के नहीं बिकेंगे. अब तक लगभग 40 करोड़ सोने के गहनों पर hallmarking की जा चुकी है। सरकार ने जिन 18 जिलों में इसे लागू करने की घोषणा की है. इसकी पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।