एक Click पर घर आएगा PVC Aadhaar Card, कैसे करें Order? | Paisa Live
PVC Aadhaar card: आधार कार्ड आज के जमाने में एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है. चाहे बैंक का काम हो या जमीन की रजिस्ट्री करानी हो हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कहीं एडमिशन लेना हो या सफर पर जाना हो तब भी आधार बिना काम नहीं चलेगयहां तक कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी आधार कार्ड जरूरी है. आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से जारी किया जाता है. इसकी सबसे बड़ी कमी यह है कि इसका साइज पॉकेट फ्रेंडली नहीं है, लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात हो गई है क्योंकि अब आप आधार को पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के रूप में पा सकते है। अब तक आधार कागज में प्रिंटेड फार्म में आता था, जिसे कई बार लेमिनेशन के बाद भी संभालकर रखना मुश्किल हो जाता था। इसकी जानकारी जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखना।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
