SBI ने Launch की HAR GHAR LAKHPATI SCHEME,जानें Details | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर घर लखपति योजना एक Recurring Deposit Scheme है जिसमें कोई निवेशक 1 लाख रुपये तक ले सकता है। State Bank of India द्वारा launch किये गए इस savings plan का मकसद हर Indian family को financial security देना है और इस योजना से आप अपने financial goals को आसानी achieve कर सकते हैं इस योजना में निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं, जो समय के साथ बढ़कर एक बड़ी रकम में बदल जाती है। योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि छोटे-छोटे निवेश से हर व्यक्ति और परिवार अपने भविष्य के लिए एक मजबूत वित्तीय आधार तैयार कर सके। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को नियमित रूप से जमा करने के बाद maturity पर अच्छा लाभ मिलता है। इसके अलावा, यह योजना आसान किस्तों में जमा करने का अवसर देती है, जिससे हर कोई अपनी सुविधानुसार इसमें निवेश कर सकता है।