Senior Citizens को SBI Sarvottam Scheme देगी भरपूर Return | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
03 Jun 2024 01:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSBI Sarvottam योजना में ग्राहक को न्यूनतम 15 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए बेस्ट है जिनका रिटायरमेंट हुआ है और उनके पास PF Fund का पैसा आया हुआ है। वह SBI की इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसमें 2 करोड़ रुपये से अधिक निवेश का भी ऑप्शन है लेकिन ब्याज 0.05 फीसदी कम. अब SBI सर्वोत्तम FD स्कीम के तहत बैंक 7.4 फीसदी का ब्याज दो साल के टेन्योर के लिए ऑफर कर रहा है. SBI Sarvottam योजना में समय से पहले पैसा नहीं निकाल सकते। ये नॉन-कॉलेबल योजनाएं हैं जिनमें समय से पहले पैसा नहीं ले सकते। अगर आप समय से पहले पैसा निकालते हैं तो चार्ज देना होगा....