Tejashwi Yadav Networth: उम्र में सबसे छोटे लेकिन संपत्ति में सबसे बड़े हैं लालू यादव के छोटे बेंटे.
एबीपी लाइव
Updated at:
06 Jun 2024 08:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार की राजनीति का एक मजबूत चहरा और तो और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजश्वी यादव की संपत्ति आपको भी चौका देगी, 2020 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार, तेजश्वी यादव की संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा थी. जबकि 2015 में तेजस्वी यादव के पास 2 करोड़ के आसपास की संपत्ति थी.....Assets में Cash के रूप में उनके पास ₹1,20,000 हैं...वहीं 5 बैंक खातों में ₹31,79,122 जमा है...आपको बता दें की Tejashwi Yadav की Bonds, Debentures और Shares में भी काफी अच्छा निवेश है..जिसके चलते उन्होंने ₹4,88,000 निवेश करे हुए हैं. आखिर इतना बड़ा बदलाव आया कैसे जानने के लिए इस वीडियो को अंत तक देखें..