Cyber Fraud का बढ़ा आतंक, 2024 के 9 महीने में ₹11300 करोड़ हुए साफ | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
29 Nov 2024 12:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDigitalization की तरफ जितनी तेजी से भारत के कदम बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से Cyber Fraud की गिनतियाँ बढ़ रही है। इस साल यानी 2024 के 9 महीनो के अंदर केवल India में लोगों ने करीबन 11300 करोड़ रुपये की अपनी कमाई फ्रॉड के चलते गंवा दी हैं। आपको बता दें की इस फ्रॉड में स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले का हिस्सा सबसे बड़ा है जिसमें लोगों को 4636 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केवल इतना ही नहीं साल 2024 में करीब 12 लाख के करीब सायबर फ्रॉड की शिकायतें मिली हैं। Cyber Fraud जुड़ी तमाम जानकारियों को जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरुर देखें।