Cyber Criminals की ये 4 बड़ी गलतियाँ, जो आपको नहीं करनी चाहिए | Digital Arrest | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
13 Nov 2024 12:50 PM (IST)

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPaisa Live से Exclusive बातचीत में देश के बड़े Cyberlaw Expert Dr. Pavan Duggal ने Digital Arrest और बढ़ते Cyber Crimes से जुड़े Facts के बारे में बताया इसके अलावा Cyber Crimes से बचने और इसके खतरों पर उन्होंने उपाय बताए। Digital Arrest में एक व्यक्ति को डर और FOMO में फंसाकर पैसे लूटते है उन्हें इस तरह फंसाया जाता है जिससे वो गलती कर अपना नुकसान कर बैठते हैं। Digital Arrest से बचने के लिए सबसे पहले आपको सतर्क रहना होगा और कुछ टाइम के लिए घबराएं नहीं और सबसे पहले तो अनजान नंबर से कभी भी Call नहीं उठाएं।