2025 में EPFO के ये नए नियम बदल देंगे आपकी ज़िंदगी, जानिए सब कुछ | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
31 Dec 2024 08:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप भी EPFO सदस्य हैं, तो यह Video आपके लिए बेहद खास है! साल 2025 में EPFO कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है, जो आपके Retirement और निवेश को बेहतर बनाएंगे। अब PF के पैसे निकालने के लिए ATM Card की सुविधा शुरू होगी, और 15,000 की जमा सीमा खत्म हो जाएगी। Basic Salary की बजाय Actual Salary पर PF योगदान होगा, जिससे Retirement Fund में बड़ी रकम इकट्ठा होगी। EPFO अपना IT System Upgrade कर रहा है, जिससे ज़्यादातर काम ऑनलाइन हो सकेंगे। साथ ही, Equity में निवेश की नई संभावनाएं भी खुलेंगी। इन रोमांचक बदलावों के बारे में विस्तार से जानने के लिए Video को अंत तक देखें!