TRENDING: कंगाल पाकिस्तान के हाथ लगा अरबों का खजाना | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
15 Jan 2025 05:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगाल पाकिस्तान को कहा से लगा अरबों का खजाना हाथ? लेकिन कैसे और कहा और कितना? आइये जानतें हैं वीडियो में आगे। देखिये पाकिस्तान ने सिंधु नदी में बहुत बड़े गोल्ड रिजर्व की खोज की है. पाकिस्तान को इस खदान में इतना सोना मिला है कि ये देश की कंगाली चुटकियों में मिटा सकता है. आपको बता दें की सिंधु नदी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे लंबी नदियों में से एक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Placer Gold Deposit के रूप में जानी जाने वाली इस natural process के कारण नदी में कुछ जगहों पर बड़ी मात्रा में सोना जमा हो गया है. आइये जानतें हैं इसकी पूरी जानकारी वीडियो में आगे।