क्या आप Railway की Waiting Ticket में मौजूद Codes का मतलब जानतें हो? | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
17 Jun 2024 12:13 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब कभी भी आप Railway से सफर करते हैं तो क्या आपने अगर आपने अपनी Waiting Ticket को ध्यान से देखा होगा, तो आपको पता होगा कि रेलवे GNWL, RLWL जैसे कई कोड दिखते हैं. तो आइए जानते हैं वेटिंग टिकट पर दिखने वाले इन codes का क्या मतलब होता है। इन सभी वेटिंग टिकट के कंफर्म होने के चांसेज अलग-अलग होते हैं। तो आइये जानतें विस्तार से video में आगे। देखिये अगर आपको RAC Ticket Issue हुआ है, तो इसका मतलब है कि टिकट कंफर्म न होने पर भी आप सफर कर सकते हैं। लेकिन इसमें एक berth को दो लोगों में बांट दी जाती है। जिसका मतलब होता है कि आपको बैठने की जगह तो मिल जाएगी, लेकिन चैन से सोने की जगह नहीं। RAC टिकट के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। पूरी जानकारी वीडियो में देखें।