क्या होता है Advance Tax जाने video में
एबीपी लाइव
Updated at:
30 May 2024 05:15 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप एक Taxpayer हैं तो क्या आवे कभी advance tax के बारे में सुना है? देखिये advance tax normal tax की तरह ही होता है. फर्क सिर्फ इतना है कि इसे साल के आखिर में एक बार जमा करने की बजाय समय-समय पर 4 किस्तों में जमा करना होता है। income tax act की धारा 208 के मुताबिक, जिन लोगों की income tax की देनदारी एक financial year में 10,000 रुपए या इससे ज्यादा होती है, उनको advance tax देने की जरूरत पड़ती है। इसकी पूरी जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें।देखिये advance tax normal tax की तरह ही होता है