क्या है UAE का Blue Visa? क्या आप कर सकते हैं Apply? | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppGlobal Business Epicenter UAE ने Blue Visa Launch किया है इस वीजा प्रोग्राम के तहत Environmental Activist 10 सालों तक यूएई में रह सकेंगे। उन्हें कई तरह की अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. UAE Officials के मुताबिक Blue Visa जो पर्यावरण की रक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान और प्रयासों वाले व्यक्तियों और Latest Technology, Recycle Economy या अन्य क्षेत्र में योगदान देने वाले लोगों को दिया जाएगा. UAE सरकार ने यूपीई सरकार ने ब्लू रेजीडेंसी वीजा प्रोग्राम के लिए आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है Blue Residency Visa के लिए Eligible व्यक्ति. इस वीजा को पाने के लिए फेडरल एथारिटी, नागरिकता, कस्टम और पोर्ट सिक्योरिटी के जरिए आवेदन कर सकते हैं.....इस Visa पाने वाले लोगों को UAE में environment के लिए काम करना होगा जिसके लिए Financial Support दिया जाएगा