क्या होता है Fixed Deposit? कैसे है ये जरूरी? | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
06 Jul 2024 03:25 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपने भी fixed deposit में investment किया है तो क्या आप जानतें है की आपने Fixed Deposit पर interest का benefit तो लिया ही होः लेकिन इसके लेकिन इसके अलावा आप FD पर Loan के फायदे भी उठा सकते हैं। its true आप ऐसा कर सकते हैं। आमतौर पर fixed deposit को investment का अच्छा option मना जाता है। वही मुश्किल समय में जरूरत पड़ने पर आप अपनी FD पर LOAN भी ले सकते हैं. . वही fd पर loan personal loan के मुकाबले बेहतर option माना जाता है क्योंकि fd पर लिया जाने वाला लोन सुरक्षित लोन माना जाता है. तो चलिए जानतें है की आखिर इसपर आपको क्या फायदें मिलेंगे और कितना लगता है interest?