International Travel में Forex या Credit Cards कौनसा Card है Best | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppInternational Travel में credit और Forex Card दोनों में से किस Card पर आपको कितना फायदा मिलेगा. सबसे पहले अगर आपके पास forex card है तो आप आसानी से exchange load को fix कर सकते है यानि कि currency rates change होने पर आपको extra charges देने की ज़रूरत नहीं होंगी। .... जबकि Credit cards पर आपको currency rates चेंज होने का नुकसान होगा। ..... इसके बाद आता है Transaction fees genrally credit cards 1% से लेकर 3% तक transaction fees charge करते है.Acceptance की बात करे तो Credit cards और Forex Cards दोनों ही widely सभी जगह Accept किये जाते है.... लेकिन अगर कही आपको cash की ज़रूरत पड़ी तो forex cards से आपको फायदा होगा क्यूंकि pre loaded amount की वजह से currency exchange चार्जिस आपको देने नहीं होंगे।