Mutual Funds के लिए Budget 2025 में कौन से फैसले होंगे लागू? क्या है Investors की माँग? | Paisa Live
एबीपी लाइव
Updated at:
13 Jan 2025 04:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBudget 2025 आने वाला है और Mutual Fund इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। AMFI (Association of Mutual Funds in India) ने Debt Mutual Funds के लिए कुछ अहम मांगें रखी हैं, जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा है Indexation Benefit की वापसी। अगर सरकार यह मांग मानती है, तो निवेशकों को Tax में बड़ी राहत मिल सकती है। साथ ही, TDS की सीमा बढ़ाने और Mutual Funds के लिए Pension-Oriented Schemes लॉन्च करने की मांग भी चर्चा में है। जानिए 1 फरवरी 2025 को बजट में क्या होने वाला है और इसका Mutual Fund Industry और निवेशकों पर क्या असर होगा।