कौन है दुनिया का सबसे अमीर सुल्तान जिसके घर से लेकर Private Jet सब कुछ है सोने से बना हुआ
एबीपी लाइव
Updated at:
21 Feb 2024 07:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरहीस तो आपने कई देखें होंगे लेकिन क्या है दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एक ऐसा सुल्तान है जिनके पास बेशुमार दौलत है जिसे वो छिपाकर रखने के बजाय खर्च करने में विश्वास रखते हैं। ये बाकी अमीरो से थोड़ा हटके हैं। हम बात कर रहे है Brunei के सुल्तान Hassanal Bolkiah की। ये फिलहाल ब्रुनेई के मौजूदा सुल्तान और प्रधानमंत्री हैं। इनको सोने यानी gold से इतना प्यार है की इनके सिंहासन से लेकर कारें, private jet सब कुछ सोने से ढका हुआ है। जी बिलकुल सही सुना आपने। इनकी कुल सम्पंती सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे `बाकी बची हुई पूरी जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक देखें।