क्यों लेगी Central Government दूसरी छमाही में ₹6.61 लाख करोड़ का उधार?
एबीपी लाइव
Updated at:
28 Sep 2024 11:24 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्र सरकार बाजार से करोड़ो का कर्ज लेने का PLAN कर रही है लेकिन ऐसा करने के पीछे क्या वजह है ये जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें। देखिए वित्त वर्ष 2024-25 कीSecond quarter के दौरान 6.61 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी जिससे income और Expense के बीच के फर्क को भरा जा सके. सरकार 6.61 लाख करोड़ रुपये को 21weekly auction के जरिए जुटाएगी। वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार ने banking sector के regulator reserve bank के साथ मिलकर मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे quarter के लिए उधार लेने का फैसला साँझा किया है। पूरी जानकारी के लिए वीडियो को पूरा देखें।