Cash Deposit & Withdrawal पर मिलेगा TAX NOTICE? | Paisa Live
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आप जानतें हैं की सिर्फ ज्यादा कमाने से ही income tax notice नहीं आता बल्कि bank account में कितना cash deposit कर रहे हो या कितना withdrawal कर रहे हो उसपर भी income tax notice आ जाता है। इसलिए income tax department के इनके लिए कुछ rules set किये हैं। जिनको अगर आपके अनदेखा किया तो आपके घर आएगा income tax का notice . तो आइये जानतें हैं इन नियमो के बारे में में video में आगे। सबसे पहला ये है की 10 लाख से ज्यादा cash deposit न करें। क्योंकि अगर आप एक financial year में किसी भी bank account में 10 लाख रुपये से ज्यादा cash deposit करते हैं, तो आपका वो bank जिसमे आपने deposit किये है वो income tax department को इस बात कीजानकारी दे देता है तो हमेशा अपने बड़े लेनदेन पर ध्यान रखें और इस amount को अपने ITR में जरूर दिखाएं. इससे जुडी तमाम जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखे।