COP14: UNIDO प्रतिनिधि Rene Van Berkel ने प्लास्टिक रोकथाम पर कहा- विकल्पों की कमी नहीं, बस शुरुआत करने की जरूरत है
ABP News Bureau
Updated at:
09 Sep 2019 09:30 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
भारत में यूएनआईडीओ के कंट्री रिप्रजेंटेटिव रेने वेन बर्केल कहते हैं कि विकल्पों की कमी नहीं बल्कि इसके लिए पुरजोर शुरुआत करने की ज़रूरत है. उद्योगों को अपने करोबार के साथ-साथ पर्यावरण की तरफ भी देखना होगा जो हमारा साझा है. UNIDO प्रतिनिधि उद्योगों की तरफ से आने वाली इन दलीलों को भी खारिज करते हैं कि प्लास्टिक विकल्पों का इस्तेमाल सामानों को महंगा बना देगा. उनके मुताबिक बड़े निर्यात ऑर्डर की पैकेजिंग में तो प्लास्टिक की सहूलियत को समझ जा सकता है. लेकिन खुदरा बिक्री में इसका बहुतायत प्रयोग कतई किफायती नहीं है.