Chandrayan 2: चांद की सतह पर उतरने से 2.1 KM पहले टूट गया संपर्क, ISRO को डेटा का इंतज़ार
shubhamsc
Updated at:
07 Sep 2019 04:54 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
'चंद्रयान-2' के लैंडर 'विक्रम' का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से महज 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. चंद्रयान-2 के बारे में अभी जानकारी का इंतजार है. इसरो के कंट्रोल रूम में वैज्ञानिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. डाटा का अध्ययन अभी जारी है.