Durga Navami 2019: मां सिद्धिदात्री की कैसे करें आराधना? बता रहे हैं श्रीगुरु पवन सिन्हा
ABP News Bureau
Updated at:
07 Oct 2019 07:40 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मां सिद्धिदात्री की कैसे करें आराधना? कैसे मिलेगा मां सिद्धिदात्री का आशीर्वाद? कैसे मिलेगा मनचाहा फल? किस समय करें पूजा?
नवमी तिथि शुरू हो चुकी है. 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक नवमी तिथि है. दोपहर में नवमी समाप्त होने के बाद दशमीं शुरू होगी. कुछ लोग दशमीं की पूजा 10.38 मिनट के बाद करते हैं. सूर्योदय के बाद भी कुछ लोग दशमीं की पूजा करते हैं. सूर्योदय तिथि से कल यानी 8 अक्टूबर को दशमीं की पूजा होगी. प्रातः पूजा में 06:17 - 12:38 मिनट के बीच हवन कर सकते हैं. हरा रंग पहनें, हरा धागा बांधें. कन्या भोज भी करवाएं.
नवमी तिथि शुरू हो चुकी है. 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक नवमी तिथि है. दोपहर में नवमी समाप्त होने के बाद दशमीं शुरू होगी. कुछ लोग दशमीं की पूजा 10.38 मिनट के बाद करते हैं. सूर्योदय के बाद भी कुछ लोग दशमीं की पूजा करते हैं. सूर्योदय तिथि से कल यानी 8 अक्टूबर को दशमीं की पूजा होगी. प्रातः पूजा में 06:17 - 12:38 मिनट के बीच हवन कर सकते हैं. हरा रंग पहनें, हरा धागा बांधें. कन्या भोज भी करवाएं.