41,300 रुपये में लॉन्च हुआ देश का पहला सुपर एफिशिएंट AC, बिक्री के लिए 'उजाला योजना' का मॉडल अपनाएगी EESL
ABP News Bureau
Updated at:
08 Jul 2019 04:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देश में 35 करोड से ज़्यादा एलईडी बल्ब बेचने के बाद सरकार अब यही मॉडल एयर कंडीशन (एसी) के बाजार में दोहराने की तैयारी में है. एलईडी बल्ब बेचने वाली कंपनी EESL ने अब "सुपर Efficient AC प्रोग्राम" लांच कर दिया है. इसके तहत कंपनी अब 5.4 स्टार रेटिंग का 1.5 टन का इन्वर्टर एसी 41,300 रुपये में देगी. इस प्रोग्राम के तहत वोल्टास शुरुआत में 50 हज़ार एसी सप्लाई करेगी. ये AC शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर और मुम्बई में मिलेंगे. AC खरीदने के लिए ग्राहक www.eeslmart.in पर जाकर ऑनलाइन भुगतान कर खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि बाज़ार में मौजूद किसी भी 3 स्टार रेटिंग के मुकाबले ये AC 40% ज्यादा बेहतर है जबकि बाज़ार में मौजूद किसी भी 5 स्टार रेटिंग वाले AC से 20% ज्यादा बेहतर है. वोल्टास का ये AC किसी भी सामान्य 3 स्टार रेटिंग वाले AC के मुकाबले सालाना तकरीबन 4000 रुपये की बचत करेगा.