Lok Sabha Elections 2024 Results: Akhilesh बनवाएंगे INDIA Alliance की सरकार? मिली बड़ी जिम्मेदारी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUP Lok Sabha Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बहुत उत्साहित है. 37 सांसदों के साथ सपा यूपी की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. यूपी में मिली इस जीत को सपा अध्यक्ष ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों समेत सभी सभी उपेक्षित, शोषित और पीड़ित लोगों की जीत बताया, उन्होंने वादा किया कि सपा अपने दायित्वों को निभाएगी. अखिलेश यादव ने यूपी के तमाम मतदाताओं के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखते हुए धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'प्रिय ‘उप्र के समझदार मतदाताओं’ उप्र में इंडिया गठबंधन की ‘जन-प्रिय जीत’ उस दलित-बहुजन भरोसे की भी जीत है जिसने अपने पिछड़े, अल्पसंख्यक, आदिवासी, आधी आबादी और अगड़ों में पिछड़े सभी उपेक्षित, शोषित, उत्पीड़ित समाज के साथ मिलकर उस संविधान को बचाने के लिए कंधे-से-कंधा मिलाकर संघर्ष किया है जो समता-समानता, सम्मान-स्वाभिमान, गरिमामय जीवन व आरक्षण का अधिकार देता है.