Lok Sabha Election 2024 Result: रुझानों के बीच एक नजर अहम आंकड़ों पर | NDA | India Alliance
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में बीजेपी को उसके 400 पार के दावे से बहुत कम सीटें मिलती नजर आ रही हैं. चुनावी रुझानों के मुताबिक एनडीए के पास फिलहाल 291 सीटों पर बढ़त है. लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. रुझानों में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. देश में 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग के साथ खत्म हुआ था. क्या भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार तीसरी बार लगातार सरकार बना पाएगी या इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में सफलता हासिल कर पाएगा.1. उत्तर पश्चिम सीट अमोल कीर्तिकर ने दर्ज की जीत रविन्द्र वायकर की हार 2. दक्षिण मध्य मुंबई शिवसेना UBT से अनिल देसाई जीते शिवसेना शिंदे से राहुल शेवाले की हार 3. दक्षिण मुंबई सीट शिवसेना UBT अरविंद सांवत जीते शिवसेना शिंदे से यामिनी जाधव की हार 4. नॉर्थ ईस्ट मुंबई शिवसेना UBT संजय दीना पाटील आगे बीजेपी से मिहिर कोटेचा की हार लगभग तय.