Bihar Opinion Poll: जानिए बिहार की सभी 243 सीटों का हाल- किसकी बनेगी सरकार? | ABP-C voter Survey
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 71 विधानसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. बिहार में आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन में कांग्रेस और वामपंथी दल मिलकर चुनाव मैदान में है. ऐसे में आरजेडी का अधिकांश सीटों पर जेडीयू से मुकाबला है.
बिहार के चुनाव में खुद प्रधानमंत्री भी प्रचार के लिए उतर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव के साथ चुनावी रथ पर सवाल हो चुके हैं. बिहार एनडीए में बगावत करने वाले चिराग पासवान भी सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं.
इस बेहद रोचक चुनाव से पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा? पहले चरण की वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज ने लोगों का मन टटोला है. एबीपी न्यूज अपने पाठकों और दर्शकों के लिए ओपिनियन पोल लेकर आया है.