Assembly Election Result 2023: एमपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद शिवराज परिवार ने मनाया जश्न
Assembly Election Results 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को हो रही है. पहले चुनाव आयोग ने मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भी 3 दिसंबर की तारीख निर्धारित की थी लेकिन शुक्रवार (1 दिसंबर) को इसे संशोधित कर दिया गया. चुनाव आयोग ने कहा कि अब मिजोरम के चुनाव की मतगणना 4 दिसंबर को होगी. आयोग ने बताया कि विभिन्न हलकों के अनुरोध के बाद इस आधार पर यह निर्णय लिया गया कि रविवार का दिन ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. चार राज्यों की मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इन चुनावों के नतीजे तय करेंगे कि अगले पांच साल इन राज्यों में सत्ता की बागडोर किस पार्टी के हाथ रहेगी लेकिन ये इस रूप में भी अहम माने जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्यों के इन चुनाव को राजनीतिक पंडितों ने सेमीफाइनल करार दिया है. ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त दिखाई गई है, वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा नजर आए हैं. पोल्स के नजीतों में मिजोरम में एमएनएफ को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है. वहीं, तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी, तीनों पार्टियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राज्य में बीजेपी अगर दूसरे नंबर की पार्टी नहीं पाई तो दक्षिणी राज्यों के उसके मिशन को एक और झटका लगेगा क्योंकि कर्नाटक चुनाव हारने के बाद उसने तेलंगाना में पूरी ताकत झोंक दी थी