Opinion Poll के नतीजों पर BJP, RJD, Congress, JAP और LJP नेताओं के बीच बड़ी बहस | Bihar Election
एबीपी न्यूज़
Updated at:
25 Sep 2020 09:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव आयोग के एलान के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के पास जीत के अपने-अपने दावे हैं. इन दावों में कितना दम है और असल में बिहार की जनता का क्या मूड है? इसकी नब्ज़ एबीपी न्यूज़ और C-Voter ने टटोलने की कोशिश की है.
ABP Opinion Poll में जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी और हम का एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. वहीं आरजेडी के नेतृत्व वाला कांग्रेस और VIP का यूपीए पिछड़ता दिख रहा है. विधानसभा चुनाव में एनडीए को 141 से 161 सीटें मिल सकती हैं. यूपीए को 64 से 84 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों के खाते में 13 से 23 सीटें जा सकती हैं.