Ayodhya में BJP की हार से सवालों में सारे दिग्गज, क्या UP में चल रही है समाजवादी की लहर ?
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
06 Jun 2024 11:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAyodhya में BJP की हार से सवालों में सारे दिग्गज, क्या UP में चल रही है समाजवादी की लहर ?, 4 जून की तारीख बीत चुकी है...नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख भी सामने है...लेकिन यूपी के नतीजों पर मंथन रूक नहीं रहा..यूपी को लेकर दिल्ली में हलचल बहुत तेज है..बीजेपी को समझ नहीं आ रहा....कि यूपी में कहां कहां चूक हुई..इंडिया अलायंस के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी दंग है...कांग्रेस को संजीवनी, समाजवादी पार्टी को रिकॉर्डतोड़ सीट औऱ बीजेपी को झटका...इसी यूपी से मिला है...यूपी में बीजेपी के लिए सब उल्टा पुल्टा हो गया...इसलिए आज हम आपको 2024 की यूपी पॉलिटिक्स के बारे में बताएंगे....यूपी मतलब उलटी पुलटी पॉलिटिक्स....