गढ़ बचाने और ढहाने के लिए BJP और Akhilesh Yadav क्या दांव चल रहे, देखिए ये रिपोर्ट | UP Election 2022
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में सियासी रणक्षेत्र अखिलेश यादव का गढ़ बन गया है. तीसरे चरण में जिन इलाकों मे मतदान होने जा रहा है, उसमें वो इलाके भी हैं, जिसे समाजवादी पार्टी का किला माना जाता रहा है. ये इलाके अखिलेश यादव को अपने पिता मुलायम सिंह यादव से विरासत में मिले, लेकिन 2017 में बीजेपी ने इस पर कब्जा कर लिया. अब पांच साल बाद अखिलेश के लिए चुनौती सिर्फ सरकार बनाने की ही नहीं है, बल्कि विरासत में मिले किले को दोबारा जीतने की भी है. इसके लिए अखिलेश खुद उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे है, ताकि अपने गढ़ में समाजवादी पार्टी का मौसम दुरुस्त किया जाए, वो करहल से मैदान मे हैं. लेकिन बीजेपी अपने जीते हुए किले को बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है. करहल में उसने पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम फॉर्मूले इस्तेमाल किया है. आज करहल में बीजेपी के लिए वोट मांगने खुद अमित शाह पहुंचे, तो अखिलेश के लिए वोट मांगने मुलायम सिंह मंच पर आ गए, इससे समाजवादी पार्टी के गढ़ में नया चुनावी करंट दौड़ने लगा है.