Breaking News: किसका साथ देंगे Chandrashekhar Azad, खुद बता दिया | UP Politics
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBreaking News: किसका साथ देंगे Chandrashekhar Azad, खुद बता दिया | UP Politics ABP News: नगीना सीट से इस बार काफी हॉट सीट बनी हुई थी यहां बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया था. सपा ने पूर्व जज मनोज कुमार तो बसपा ने सुरेंद्र मैनवाल को मैदान में उतारा था.. लेकिन आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने ताल ठोंककर मुकाबले को रोचक बना दिया हथा..'हम बातचीत कर रहे हैं इसके बाद लेंगे फैसला..सत्ता विपक्ष को चैन से सोने नहीं दूंगा अब चंद्रशेखर से टकराना पड़ेगा, हर एक के हक के लिए लडूंगा, जहां रोक सकते थे रोक दिया सपा का जनाधार नहीं, केतली को प्यार से भर दिया नगीना परिवार है अकेला नहीं छोडूंगा, संसद में गूंजेगी गरीब की आवाज पश्चिम के लोगों को अच्छा लगेगा और देश को भी। एनडीए में या इंडिया गठबंधन में किसके साथ जाएं, आजाद समाज पार्टी जो फैसला लेगी आगे वैसे बढ़ाएंगे कदम