Delhi Election 2025 : आज झुग्गी बस्ती से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे Kejriwal | BJP 2nd List Announced
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार (07 जनवरी) को चुनाव को लेकर कार्यक्रमों की घोषणा की. निर्वाचन आयोग ने लोगों से बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है.
चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया है कि राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे. 100 फीसदी वेबकास्टिंग की सुविधा होगी, जिसके जरिए सभी पोलिंग स्टेशनों पर निगरानी की जाएगी. हर मतदान केंद्र पर औसतन 1191 वोटर्स होंगे.
निर्वाचन आयोग ने ये भी बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 210 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. 70 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जो सिर्फ महिलाओं के द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही 70 पोलिंग स्टेशनों की कमान दिव्यांग कर्मचारी संभालेंगे.