Election 2024: BJP-TDP के बीच फाइनल हुई डील, इन बड़ी मांगों पर हुई सहमति | Breaking news
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
07 Jun 2024 11:02 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppElection 2024: BJP-TDP के बीच फाइनल हुई डील, इन बड़ी मांगों पर हुई सहमति | Breaking news नई सरकार के स्वरूप पर सूत्रों के हवाले से ख़़बर.....बीजेपी नेतृत्व ने कहा है...घटक दलों की मांग और बातों को दिया जाएगा पूरा सम्मान...उनसे चर्चा के बाद तय होगा नई सरकार का स्वरूप. TDP और BJP के बीच बन गई बात... सूत्रों के हवाले से खबर...केंद्र सरकार में एक कैबिनेट और दो राज्य मंत्री के पद पर एनडीए के दोनों घटक दल राजी. बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा...केंद्रीय मंत्रिमंडल में JDU को मिलने वाले मंत्री पद की संख्या पर नीतीश लेंगे फैसला....लेकिन यह होना चाहिए सम्मानजनक