Election 2024: | 'ज्यादा आत्मविश्वास की वजह से कम हुई सीट'- Suresh Khanna | ABP News |
Election 2024: | 'ज्यादा आत्मविश्वास की वजह से कम हुई सीट'- Suresh Khanna | ABP News | Lok Sabha Election:अमेठी से बीजेपी ने जहां स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने राहुल को ना उतारकर किशोरी लाल शर्मा पर दांव लगाया था. किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से स्मृति ईरानी को मात दी. अमेठी से शानदार जीत के बाद किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे...वहां, उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.इस चुनाव में अमेठी से बीजेपी ने जहां स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने राहुल को ना उतारकर किशोरी लाल शर्मा पर दांव लगाया था. किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से स्मृति ईरानी को मात दी. इस पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी स्मृति ईरानी से डरकर अमेठी छोड़ कर रायबरेली भाग गए, जो कि किसी भी मायने में उचित नहीं है, लेकिन इस चुनाव में अमेठी की जनता ने स्मृति ईरानी को नकार कर किशोरी लाल को अपना नेता चुना है.