Election 2024 Result: सभी दलों के समर्थन के बाद BJP ने क्यों बनाया मैन टू मैन मार्किंग प्लान? | ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद राजनीतिक उठापटक तेज है. बीते दिन 5 जून को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक हुई..जिसमें सभी दलों से नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना है...सभी दलों के समर्थन के बाद भी बीजेपी ने मैन टू मैन मार्किंग प्लान बनाया है. एकतरफ जहां सरकार गठन को लेकर NDA की मीटिंग हुई तो इंडिया खेमे में भी कल जबरदस्त हलचल रही. 'INDIA' गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला हुआ है. फिलहाल सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा INDIA गठबंधन. सही समय का इंतजार करेगा 'INDIA'.. दिल्ली की गद्दी पर NDA की सरकार काबिज होगी...लेकिन उससे पहले किंग और किंगमेकर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं...भले ही चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने बिना किसी शर्त के समर्थन की बात कही है...लेकिन नरेंद्र मोदी के सामने चुनौती मंत्रिमंडल के गठन की है...क्योंकि NDA नेतृत्व वाली सरकार में हर दल को बैलेंस करना एक बड़ा चैलेंज है...