Election 2024 Result: NDA और INDIA दोनों गठबंधन ने की बड़ी बैठक, जानिए मीटिंग में क्या क्या हुआ?
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव का मैंडेट आ चुका है...BJP की तरफ से 400 पार की बहुत बातें हुईं...लेकिन ऐसा हुआ नहीं...NDA की सुई 300 से नीचे ही अटक गई...बीजेपी पूर्ण बहुमत नहीं हासिल कर पाई...कई राज्यों में BJP को तगड़ा नुकसान हुआ...हालांकि BJP NDA के सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने जा रही है...दूसरी तरफ INDIA गठबंधन को इस चुनाव से बूस्टर डोज मिला...हालांकि INDIA के सभी दल मिलाकर भी बहुमत के आंकड़े से 38 सीट दूर रह गए...इसके बावजूद INDIA गठबंधन ने सरकार बनाने के लिए जबरदस्त जद्दोजहद की..कल का दिन NDA और INDIA के लिए बहुत अहम रहा.. अब नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है...प्रधानमंत्री आवास पर कल NDA की मीटिंग हुई...इस मीटिंग में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू समेत सभी सहयोगी दल के लीडर्स शामिल हुए...मीटिंग में नरेंद्र मोदी को NDA का लीडर चुना गया...तो वहीं INDIA गठबंधन की भी बड़ी बैठक हुई..जिसमें सरकार गठन पर अहम फैसला हुआ.. सभी दलों के समर्थन के बाद भी बीजेपी ने मैन टू मैन मार्किंग प्लान बनाया है.