Election 2024 Result: CM Yogi ने बुलाई मंत्रीपरिषद की बैठक, चुनाव के नतीजों पर होगी समीक्षा | ABP
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppLok Sabha Election: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बुरे प्रदर्शन के बीच यूपी इकाई में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. अनुकूल रिज़ल्ट नहीं आने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने आज मंत्रीपरिषद की बैठक बुलाई है...जिसमें चुनाव के नतीजों पर समीक्षा होगी. चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदितियनाथ ने गुरुवार को शासन स्तर पर बड़ी बैठक की. सीएम ने यूपी के सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में जारी लोगों से जुड़े कामों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.सीएम ने अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव से कहा कि वे अपने विभाग के शीर्ष अधिकारी हैं. विभाग से जुड़ी हर एक व्यवस्था, हर एक परियोजना, प्रत्येक प्रकरण के लिए उनकी जवाबदेही है. इसलिए समयबद्धता, गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है. विभागीय मंत्रीगणों के साथ वो बेहतर संवाद-समन्वय बनाये रखें और जनहित के प्रकरणों को अनावश्यक लंबित न रखें.