Election 2024 Result: Smriti Irani को हराने के बाद जानिए क्या बोले KL Sharma? | ABP News |
ABP News: अमेठी में केएल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा दिया है, जिसके बाद वह पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने एक्स पर लिखा, ये जीत स्व. राजीव गांधी जी और आदरणीय सोनिया गांधी जी के द्वारा अमेठी में रखी गई विकास और विश्वास की नींव की जीत है, ये जीत 40 वर्षों की तपस्या, साथ, विश्वास, स्नेह और अपनत्व की मुहर है. ये जीत अमेठी परिवार के जन-जन की जीत है, INDIA की जीत है...मैं आदरणीय सोनिया गांधी का, आदरणीय राहुल गांधी का, आदरणीय प्रियंका गांधी का, कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खड़गे का, कांग्रेस के सभी निष्ठावान पदाधिकारियों का, समर्पित कार्यकर्ताओं का, INDIA गठबंधन के सभी साथियों का तथा अमेठी परिवार के जन-जन का हृदय से आभारी हूँ तथा यह मेरा प्रण व संकल्प है कि सदैव की भांति आपके इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा. इस ऐतिहासिक विजय के लिए अमेठी परिवार का ह्रदय से आभार.''





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

