Election 2024 Result: UP में BJP की हारने की ये हैं बड़ी वजहें? | ABP News | BJP | UP News |
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई कि एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में असफल हुई है. वहीं, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है...जिसका कारण जातीय फैक्टर और योगी को यूपी से हटाने की बात का मुद्दा बताया जा रहा है वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में क्षत्रियों की नाराजगी बीजेपी पर भारी पड़ गई. भाजपा ने मनमुताबिक प्रत्याशियों को टिकट दिए, लेकिन इंडिया गठबंधन ने पूरा जाति फैक्टर खेला और उसी हिसाब से प्रत्याशी उतारे. वहीं, भाजपा ने 50 प्रतिशत से ज्यादा ठाकुरों का टिकट काट दिया. प्रतापगढ़ में राजा भइया को भी नजरअंदाज करना भाजपा को भारी पड़ गया.