Elections 2024: 'नतीजों के बाद मजबूत हुआ विपक्ष..सरकार बनी भी तो बीजेपी की राह आसान नहीं..'
नतीजों के एलान के साथ ही नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है...आज पीएम आवास पर NDA की बैठक बुलाई गई है जिसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार...चंद्रबाबू नायडू...जीतन राम मांझी...और शिंदे दिल्ली पहुंच रहे हैं... लोकसभा चुनाव के लिए आज (4,जून) को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी थी . एक जून को सामने आए पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. एग्जिट पोल की मानें तो देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बन सकती है और बीजेपी गठबंधन को 300 प्लस सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कुछ एग्जिट पोल में NDA को 400 से अधिक सीटें मिलने की भी संभवना जताई गई है. आइये जानते तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पीएम मोदी कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं जिसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार...चंद्रबाबू नायडू...जीतन राम मांझी...और शिंदे दिल्ली पहुंच रहे हैं...