Gujarat Election 2022: क्या गुजरात में कांग्रेस की जगह AAP ने ले ली है?
ABP News Bureau
Updated at:
14 Oct 2022 12:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचुनाव आयोग ने आज दोपहर तीन बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करने की जानकारी दी है. चुनाव आयोग इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इन दोनों राज्यों में विधानसभा का पिछला चुनाव 2017 में कराया गया था. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें और हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में 68 सीटें हैं. इन दोनों राज्यों में अभी बीजेपी सरकार चला रही है. ऐसे में इस बार वह अपनी सत्ता बचाने के लिए चुनावी समर में उतरेगी. दोनों ही राज्यों में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. लेकिन इस बार इन राज्यों में आम आदमी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. पंजाब के विधानसभा चुनाव में मिली जीत से उसके हौंसले बुलंद हैं.