Imran Masood Interview: 'मुस्लिमों से पैसे लेकर टिकट देती हैं Mayawati', इमरान मसूद का गंभीर आरोप
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
08 Jun 2024 09:11 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppImran Masood Interview: 'मुस्लिमों से पैसे लेकर टिकट देती हैं Mayawati', इमरान मसूद का गंभीर आरोप abp न्यूज से खास इंटरव्यू में यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है...इमरान मसूद ने कहा कि भगवान राम की कृपा से उन्हें जीत मिली है. उन्होंने कहा कि BJP से भगवान राम नाराज हैं. राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने कमाल किया. मायावती पर इमरान मसूद का बड़ा आरोप. मुस्लिमों से पैसे लेकर टिकट देती हैं मायावती. मायावती ने मुझसे भी पैसे लिए थे. दलितों का भरोसा मायावती से टूटा.', इमरान मसूद का गंभीर आरोप abp न्यूज से खास इंटरव्यू में यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बड़ा बयान दिया है.. देखिए पूरी खबर सिर्फ एबीपी न्यूज़ पर। ...