Jharkhand Election Results: वोटों की गिनती शुरू, थोड़ी देर में आएगा पहला रुझान
ABP News Bureau
Updated at:
23 Dec 2019 08:13 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज झारखंड के लिए सबसे अहम दिन है. आज 81 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. इसके बाद जिला मुख्यालयों पर वोटों की काउंटिंग होगी. सभी वोटों की गिनती के बाद ईवीएम का वीवीपैट से मिलान होगा. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में चुनाव हुए थे. एबीपी आपको सबसे तेज नतीजे दिखाएगा. सभी जिलों में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसमें सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी सुबह 7.59 बजे तक डाक विभाग से उन्हें जो भी पोस्टल बैलट मिल जाएंगे, गिनती की जाएगी और इसके बाद नहीं लिए जाएंगे. झारखंड राज्य का गठन सन 2000 में हुआ था, और तब से अब तक के इतिहास पर अगर नजर डालें तो 2014 की रघुवर सरकार से पहले किसी भी दल या गठबंधन ने 5 सालों तक अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है.