Kaushal Kishor Interview: OP Rajbhar के दावे में कितनी सच्चाई? आपके बयानों से पार्टी नाराज होती है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है, इसलिए राजनीति में नए गठजोड़ बनते-बिगड़ते दिखाई देते हैं. मगर, तमाम दांव-पेंच के बावजूद राजनीति (Politics) सत्ता की वह चाबी है जिससे माननीय बनने तक का सफर तय किया जाता है. जिसको एक बार सत्ता सुख प्राप्त हो जाता है, उसके बाद नेता जी अपने साथ-साथ अपने परिजनों को भी जी जान से माननीय बनाने की भरसक कोशिश करते हैं. मोहनलालगंज (Mohanlalganj) से बीजेपी (BJP) के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) अपनी पत्नी जय देवी (Jay Devi) को मलिहाबाद (Malihabad) से टिकट दिलाने में कामयाब हो गए हैं. जय देवी 2017 में बीजेपी के टिकट पर मलिहाबाद से चुनाव जीतकर विधायक बनीं थीं. इस चुनाव में बीजेपी ने अपने कई विधायकों के टिकट काट दिए लेकिन, कौशल किशोर अपनी पत्नी का टिकट बचाने में कामयाब हो गए.