Lok Sabha Election 2024 : गठबंधन की सरकार BJP के लिए चुनौती?बीजेपी प्रवक्ता ने कह दी बड़ी बात
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News : लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी हो रही है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रेशर पॉलिटिक्स भी खूब हो रही है... लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद बीजेपी में सरकार बनाने की कवायद जारी है. इस बीच इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टी भी सरकार बनाने के लिए रास्ता तलाश रही है. विपक्षी पार्टियों की नजर एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू सभी के दोस्त हैं. मुझे नहीं लगता है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार जैसे लोग देश के लोकतंत्र और संविधान को जिन लोगों से खतरा है उनके साथ जाएंगे. बीजेपी तोड़ मोड़ कर सरकार बनाने में लगी है.